भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न को मात दी।
इस चैम्पियनशिप में छठी सीड अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी।
लक्ष्य एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।
लक्ष्य से पहले इस चैम्पियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पी.वी. सिंधु ने सोना जीता था।
और पढ़ेंः बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद विश्व कप खेलने के लिए तैयार वार्नर
Source : IANS