मलेशिया ओपन बैडमिंटन: कड़े मुकाबले में हारे किदांबी श्रीकांत, टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म

वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और एक समय 16-11 से आगे थे. लेकिन फिर इसके बाद वर्ल्ड नंबर-5 लोंग ने पहले तो 17-17 से स्कोर बराबर किया और फिर 21-18 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और एक समय 16-11 से आगे थे. लेकिन फिर इसके बाद वर्ल्ड नंबर-5 लोंग ने पहले तो 17-17 से स्कोर बराबर किया और फिर 21-18 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मलेशिया ओपन बैडमिंटन: कड़े मुकाबले में हारे किदांबी श्रीकांत, टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म

फाइल फोटो- किदांबी श्रीकांत

भारत के किदाम्बी श्रीकांत को यहां मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा. श्रीकांत की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. चौथी सीड चीन के चेन लोंग ने आठवीं सीड श्रीकांत को 48 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-18, 21-19 से मात दी. लोंग ने इस जीत के साथ ही श्रीकांत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 का कर लिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मलेशिया ओपन बैडमिंटन: टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किदांबी श्रीकांत, ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधु बाहर

वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और एक समय 16-11 से आगे थे. लेकिन फिर इसके बाद वर्ल्ड नंबर-5 लोंग ने पहले तो 17-17 से स्कोर बराबर किया और फिर 21-18 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 4-4 से बराबरी पर थे. लेकिन लोंग ने यहां पहले तो 11-7 से बढ़त बनाई और फिर उन्होंने इस बढ़त को 16-8 तक पहुंचा दिया. श्रीकांत ने एक बार फिर मैच में 18-18 से बराबरी हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- IPL 12: दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन पर कोच रिकी पॉन्टिंग का अजीबो-गरीब बयान, खिलाड़ी नहीं बल्कि इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

यहां से लग रहा था कि श्रीकांत इस दूसरा गेम जीत जाएंगे और मुकाबला तीसरे गेम तक जाएगा. लेकिन लोंग ने श्रीकांत की गलतियों का फायदा उठाते हुए पहले तो 20-19 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने 21-19 से गेम और मैच समाप्त कर दिया. इससे पहले भारत की ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधु भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं.

Source : IANS

Sports News badminton PV Sindhu malaysia open malaysia open badminton kidambi shrikanth
      
Advertisment