देश के युवा और उभरते हुए खिलाड़ी बुधवार से शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इन खेलों में यूथ ओलम्पिक वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग स्वर्ण पदक विजेता और पदक विजेता निशानेबाज शिरकत करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर यहां श्री छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेलों का उद्घाटन करेंगे.
12 दिनों तक चलने वाले इन खेलों में कुल 6000 खिलाड़ी अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में हिस्सा लेंगे. यह खिलाड़ी 17 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. इन खेलों में मुक्केबाजी, निशानेबाजी, कुश्ती, हॉकी और फु़टबाल जैसे खेल शामिल हैं.
और पढ़ें: Watch Interview: मनु भाकर के लिए हर एक मेडल और इवेंट है खास, टोक्यो ओलिंपिक नहीं यह है अगला निशाना
केआईवाइजी में मिजोरम के उभरते हुए भारत्तोलाक जैरेमी लालरिनउंगा जिन्होंने अर्जेटीना में आयोजित किए गए यूथ ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था, हिस्सा लेंगे. उनके अलावा दो बार की राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप विजेता महक जैन और युवा स्टार श्रीहरि नटराज भी हिस्सा ले रहे हैं.
यह खेल युवा खिलाड़ियों के लिए मौका है जहां वह अपने हुनर को बड़े मंच पर पेश कर सकते हैं.
और पढ़ें: AFC Asian Cup 2019: भारत ने थाईलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी
ब्वॉएज हॉकी टूर्नामेंट मुंबई में खेला जा रहा है, जिसमें 900 खिलाड़ी, अधिकारी और प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं. लड़कियो की हॉकी प्रतियोगिता खड़गवासला में होगी.
Source : IANS