/newsnation/media/media_files/toRtdEAcieD4KO7TF2tA.jpg)
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है, लेकिन अभी तक भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल मामले का फैसला नहीं आया है. इसी बीच हरियाणा की खाप पंचायत विनेश के सपोर्ट में उतर आई है. इन खाप पंचायतों ने बड़ी मांग की है. उन्होंने सरकार से रेसलर को भारत रत्न देने की मांग की है.
भारत रत्न की उठी मांग
पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते डिस्क्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट के सपोर्टर्स की कमी नहीं है. तमाम सेलिब्रिटीज के बाद अब खाप पंचायतें भी विनेश के समर्थन में उतर आई हैं. खाप पंचायतों (जाति के आधार पर) ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की. इन खाप पंचायतों ने विनेश फोगाट से रिटायरमेंट से वापसी करने की भी अपील की है.
सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए और विनेश फोगाट को न्याय मिलना ही चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उनका वजन अचानक कैसे बढ़ गया? उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन ना बढ़े.
इसी दौरान उन्होंने खाप की मांगों को पढ़ते हुए सांगवान ने कहा कि विनेश की उपलब्धियों को देखते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी को मिलने वाली सभी सुविधाओं की हकदार हैं और उन्हें मिलनी चाहिए.
#WATCH | Haryana: On Khap Panchayat over wrestler Vinesh Phogat's disqualification from the final event of the Olympics, Charkhi Dadri MLA Sombir Sangwan says, "The main agenda of today's panchayat was to expose the betrayal and deceit experienced by our daughter and ensure she… pic.twitter.com/SPJkFI8C9z
— ANI (@ANI) August 11, 2024
13 अगस्त को आएगा फैसला
फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजन अधिक आने के चलते विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद विनेश ने इस फैसले को चुनौती देते हुए सिल्वर मेडल के लिए अपील की. अब विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं इसका फैसला 13 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें: Arshad Nadeem: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम के ससुर ने गिफ्ट की 'स्पेशल भैंस', जानें क्या है वजह