कबड्डी विश्व कप: ईरान ने कड़े मुकाबले में केन्या को दी शिकस्त

दूसरे हाफ में ईरान ने अपने खाते में 13 अंक जोड़े। वहीं केन्या ने दूसरे हाफ में 14 अंक जमा किए। केन्या की इस विश्व कप में दो मैचों में यह पहली हार है।

दूसरे हाफ में ईरान ने अपने खाते में 13 अंक जोड़े। वहीं केन्या ने दूसरे हाफ में 14 अंक जमा किए। केन्या की इस विश्व कप में दो मैचों में यह पहली हार है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
कबड्डी विश्व कप: ईरान ने कड़े मुकाबले में केन्या को दी शिकस्त

File photo (Getty Images)

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ईरान ने कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे ग्रुप मैच में केन्या को हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में ईरान ने केन्या को कड़े मुकाबले में 33-28 से हराया।

Advertisment

अपने पहले मुकाबले में ही 50 का आंकड़ा पार करने वाली ईरान की हालांकि केन्या ने कड़ी परीक्षा ली और दूसरे हाफ में अपने शानदार प्रदर्शन से ईरान के खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी।

पहले हाफ की समाप्ति के बाद ईरान ने 19-10 से बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में लग रहा था कि ईरान एक बार फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा, लेकिन केन्याई खिलाड़ियों ने जीत के अंतर को कम कर दिया।

दूसरे हाफ में ईरान ने अपने खाते में 13 अंक जोड़े। वहीं केन्या ने दूसरे हाफ में 14 अंक जमा किए। केन्या की इस विश्व कप में दो मैचों में यह पहली हार है।

ईरान के लिए अबुलफजी मगसूदलू ने सर्वाधिक पांच अंक बटोरे। वहीं कार्यवाहक कप्तान फाजेल अत्राचर्ली ने भी पांच अंक बटोरे।

केन्या की तरफ से कप्तान डेविड मोसामबायी ने सर्वाधिक सात अंक हासिल किए जिसमें एक सुपर टैकल शामिल है।

इस जीत के बाद ईरान के तीन मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर मजबूत स्थित में पहुंचा गया है। वहीं केन्या के एक जीत और एक हार के बाद छह अंक है और वह दूसरे स्थान पर है।

Source : News Nation Bureau

tough match iran beats kenya in kabaddi Kabaddi World Cup
Advertisment