New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/54-KabaddiWorldCup2016.jpg)
Kabaddi World Cup 2016 - File Photo
पिछले दो मैचों में बुरी तरह पिटने वाली आस्ट्रेलिया ने कबड्डी विश्व कप के अपने तीसरे ग्रुप मैच में अर्जेटीना को 23 अंकों के अंतर से हरा अपनी पहली जीत दर्ज की। द बाय एरेना ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में आस्ट्रेलिया ने अर्जेटीना को 68-45 से मात दी।
Advertisment
आस्ट्रेलिया का इस विश्व कप में अपना सर्वोच्च जबकि ओवरऑल दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 25 अंक जुटाए थे। पहले मैच में उसे मेजबान भारत ने करारी मात दी थी जबकि दूसरे मैच में उसे इंग्लैंड ने हराया था।
इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक अंक जुटाने के मामले में इंग्लैंड 69 अंकों के साथ सबसे आगे है।
अर्जेटीना का यह दूसरा मैच था। उसे पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने मात दी थी।
Source : News Nation Bureau