/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/21/34-.png)
Kabaddi World Cup 2016
कबड्डी वर्ल्ड कप में खत्म हो चुके हैं लीग मैच और सज गया है सेमीफाइनल का मैदान। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 में शुक्रवार को खेले जायेंगे सेमीफाइनल के मैच। जहां पहला सेमीफाइल कोरिया और ईरान के बीच खेला जायेगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और थाईलैंड के बीच होगा।
कबड्डी वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में चारों की चारों टीमें कबड्डी के पावर हाउस एशिया की हैं। फाइनल से एक कदम दूर इस जंग में आज टीमों को सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए उतरना होगा। डिफेंडिंग चैपिंयन भारत आज थाईलैंड को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा। वहीं पहला सेमीफाइनल वेस्ट एशिया कबड्डी के पावरहाउस ईरान और तेजतर्रार साउथ कोरिया के बीच होगा।
भारत ने इंग्लैंड को ग्रुुप ए के मैच में 69-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच जीत चुका है।
Source : News Nation Bureau