/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/33-ronaldo.jpg)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फाइल फोटो)
चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड और जुवेंट्स के बीच हुए मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा गोल मारा, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
फुटबॉल के दीवाने इसे सबसे खूबसूरत गोल्स में से एक बता रहे हैं। रोनाल्डो ने यह गोल बाइसिकल किक लगाकर जमाया था। दिग्गज खिलाड़ी भी इसके दीवाने हो गए हैं।
"AND THEN RONALDO!! WHAT A GOAL FROM CRISTIANO RONALDO!"
Ronaldo for Real Madrid vs Juventus 2-0#bicycle#kick#HalaMadrid#ForzaJuve#UCL#ChampionsLeaguepic.twitter.com/yI3n5M2LGa
— Iconic Commentary (@CommentaryLimbs) April 3, 2018
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि रियल मैड्रिड की टीम जुवेंट्स से 1962 से नहीं हारी है। रोनाल्डो की बदौलत रियल मैड्रिड ने क्वाटर फाइनल के पहले चरण में जुवेंट्स को 3-0 से हरा दिया।
ये भी पढ़ें: स्मोकिंग सेरेमनी के साथ राष्ट्रमंडल खेल 2018 का हुआ शानदार आग़ाज़
Source : News Nation Bureau