उत्तर प्रदेश में अगले महीने से हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा की है। इस साल का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप लखनऊ में होने वाला है।
इस टीम में ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को शामिल किया गया है, ये वही हैं जिन्हें एफआईएच की तरफ से साल 2016 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है। वह रियो ओलम्पिक में भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
स्ट्राइकर और सुरजीत अकादमी से प्रशिक्षित मनदीप सिंह भी इस टीम में शामिल किये गये हैं। मनदीप रियो ओलंपिक से पहले लंदन में खेली गयी एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की फॉरवर्ड लाइन का हिस्सा थे। उन्होंने कई मुश्किल मैचों में भारत को मैदानी गोलकर बढ़त दिलाई थी।
इनके साथ अरमान कुरैशी, परविंदर सिंह, गुरजंत सिंह, अजीत कुमार पांडे और सिमरनजीरत सिंह को भी टीम में शामिल किये गयें हैं।
डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार को भी शामिल किया गया है। उन्होंने वेलेंशिया में भारत की तरफ से सर्वाधिक गोल दागे थे। रियो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहें विकास दहिया भी टीम में शामिल किये गये हैं।
Source : News Nation Bureau