Advertisment

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: टूर्नामेंट में भारत की शानदार शुरुआत, पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हराया

भारत ने 2001 में पहली बारी जूनियर विश्व कप जीत था, लेकिन इसके बाद उसके हिस्से यह सफलता दोबारा नहीं आई है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: टूर्नामेंट में भारत की शानदार शुरुआत, पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हराया

कनाडा पर भारत की जीत (File Photo)

Advertisment

भारत ने गुरुवार से शुरू हुए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हरा दिया।

भारत की ओर से पहला गोल मंदीप सिंह ने मैच के 35वें मिनट में किया। इसके बाद 46वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत ने एक और गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच का तीसरा गोल 60वें मिनट में वरूण कुमार ने दागा। आखिरी गोल अजीत कुमार पांडे की स्टिक से 66वें मिनट में निकला।

भारत को अब अगला मैच 10 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 12 दिसंबर को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

भारत ने 2001 में पहली बारी जूनियर विश्व कप जीत था, लेकिन इसके बाद उसके हिस्से यह सफलता दोबारा नहीं आई।

इस विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहीं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-डी में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके साथ कनाडा, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।

Source : News Nation Bureau

junior hockey world cup-2016 Hockey World Cup India vs Canada
Advertisment
Advertisment
Advertisment