/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/23/53-4570832c-0a4a-45ac-ba95-9dab6f70c9be.jpg)
जूडो कराटे सिखाने वाले शख्स विक्की
यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने एक जूडो कराटे सिखाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। दरअसल जूडो कराटे सिखाने वाला व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी करता था। आरोपी पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई गैंग के बदमाशों को हथियार भी सप्लाई कर चुका है।
खबर के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि विक्की नाम का एक युवक लोनी से हथियारों की सप्लाई करता है। इस खबर के बाद पुलिस ने जाल फैलाया और कोतवाली थाना क्षेत्र से ही विक्की को धर दबोचा।
और पढ़ेंः India Vs west Indies: चैंपियंस ट्राफी की हार भुलाकर वेस्टइंडीज के सामने उतरेगी भारत की टीम
पुलिस ने विक्की के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। लोगों को हैरानी इस बात की हुई कि वह इलाके में लोगों को जूडो सिखाता था। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह जूडो कराटे की आड़ में हथियारों का कारोबार कर रहा है।
पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Source : News Nation Bureau