/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/04/36-download.jpg)
योहाना कोंटा (पीटीआई फोटो)
ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा चोटिल होने के कारण ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आधे सफर से लौटना पड़ा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोंटा महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रही थीं, जब उन्हें चोट के कारण आधे मैच से ही वापसी करनी पड़ी।
कोंटा का मैच एलीना स्वीतोलीना के खिलाफ चल रहा था, जब कोर्ट पर ही उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। शुक्रवार को उनकी चोट की जांच होगी, लेकिन अभी उनकी चोट की बात साफ नहीं हो पाई है।
कोंटा को आशा है कि वह अगले सप्ताह अपने सिडनी इंटरनेशनल खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अगर कोंटा अधिक ध्यान देंगी, तो उनके आस्ट्रेलिया ओपन में खेलने की उम्मीद संदेहपूर्ण है।
कोंटा ने कहा, 'मैं सिडनी में अगले सप्ताह खेलने की इच्छा से ठीक होने के लिए अधिक से अधिक समय दूंगी। अभी मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फीजियोथैरेपी और अच्छी नींद है।'
और पढ़ेंः IND Vs SA: विदेशी जमीन पर खराब प्रदर्शन के दाग को धोने कल उतरेगी टीम इंडिया
Source : IANS