logo-image

विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में जैमसन और अंकिता ने जीता स्वर्ण

जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

Updated on: 09 Oct 2017, 04:13 PM

नई दिल्ली:

जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराया। इससे पहले कल रूसी विरोधी को फाइनल में 6 . 2 से मात दी ।

अर्जेंटीना के रोसारियो में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत को इससे पहले कुल तीन पदक मिले। भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता।जैमसन और अंकिता का मिश्रित टीम का यह स्वर्ण विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भारत का कुल चौथा पदक है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: जैश आतंकी खालिद ढेर, सुरक्षाबलों पर किया था हमला

इससे पहले दीपिका ने रिकर्व कैडेटवर्ग में 2009 में और रिकर्व जूनियर वर्ग में 2011 में खिताब जीता था। पाल्टन हंसदा ने 2006 में कंपाउंड जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता था।

और पढ़ें: राजनाथ सिंह का जवाब, कहा- भारत विरोधी ताकतें कर रही हैं देश को कमज़ोर