/newsnation/media/media_files/2026/01/04/jay-shah-said-that-india-will-have-to-win-at-least-100-medals-in-the-2036-olympics-2026-01-04-11-20-12.jpg)
Jay Shah said that India will have to win at least 100 medals in the 2036 Olympics
Jay Shah On Olympics 2026: गर्ल्स चाइल्ड हाफ मैराथन में 2.0 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी मौजूद रहे, जिन्होंने साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 में होने वाले ओलंपिक के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ओलंपिक 2030 में 8 मेडल काफी नहीं होंगे. भारत को उस इवेंट में कम से कम 100 मेडल्स जीतने होंगे.
क्या बोले जय शाह?
#WATCH | Surat, Gujarat | ICC Chairman Jay Shah says, "The Prime Minister has brought the Commonwealth Games to India in 2030, but we shouldn't stop there. We must also bring the Olympics here in 2036. We won eight medals in the 2024 Olympics, but I want to tell you all that… https://t.co/Brh0vtq73spic.twitter.com/aKfGCHjBjX
— ANI (@ANI) January 4, 2026
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स को भारत में लाया है, लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना चाहिए. हमें 2036 में ओलंपिक भी यहां लाना चाहिए. हमने 2024 के ओलंपिक में आठ मेडल जीते, लेकिन मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि 2036 में आठ मेडल काफी नहीं होंगे. हमें कम से कम 100 मेडल जीतने होंगे. उन 100 मेडल में से, हम कम से कम 10 गुजरात से जीतेंगे. मुझे इस पर पूरा भरोसा है. 2023 के ODI वर्ल्ड कप में, हमने दिल जीते लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए. एक प्राइवेट इवेंट में, मैंने कहा था कि 2024 में, हम दिल और कप दोनों जीतेंगे और हमने ऐसा किया, 2024 ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता। हमने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती.'
ओलंपिक 2024 में भारत ने कितने मेडल्स जीते?
ओलंपिक 2024 में भारत ने कितने मेडल्स जीते? पेरिस 2024 ओलंपिक में 16 खेलों - तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, सेलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टेनिस - में कुल 69 पदक स्पर्धाओं में भारतीयों ने हिस्सा लिया था. इसमें भारत ने कुल 6 मेडल्स जीते थे, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल रहे। मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक जीता और ओलंपिक शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड? एक ने तो बनाए हैं 6 शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us