जापान ओपन: ओकुहारा से हारकर पी वी सिंधु हुई टूर्नामेंट से बाहर

जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने भारत की शीर्ष महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को गुरुवार को जापान ओपन से बाहर कर दिया है।

जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने भारत की शीर्ष महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को गुरुवार को जापान ओपन से बाहर कर दिया है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
जापान ओपन: ओकुहारा से हारकर पी वी सिंधु हुई टूर्नामेंट से बाहर

पी वी सिंधु (फाइल फोटो)

कोरिया ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने भारत की शीर्ष महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को गुरुवार को जापान ओपन से बाहर कर दिया है।

Advertisment

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में ओकुहारा ने दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 21-18, 21-8 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले गेम में सिंधु ने किसी तरह आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त ओकुहारा को अच्छी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन वह हार गईं। दूसरा गेम एकतरफा नजर आ रहा था, जहां सिंधु हर प्रकार से ओकुहारा के आगे कमजोर नजर आ रही थीं।

सिंधु दूसरे गेम में ओकुहारा के आक्रामक खेल का सामना नहीं कर पाईं और हार गई। क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा का सामना अमेरिकी खिलाड़ी बीवेई झांग से होगा।

ओकुहारा ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अब तक खेले गए नौ मुकाबलों में 5-4 से बढ़त हासिल कर ली है।

महिला एकल वर्ग में सिंधु की हार के बावजूद साइना नेहवाल के रूप में भारतीय चुनौती बरकरार है। साइना का सामना दूसरे दौर में स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन से होना है।

Source : IANS

Saina Nehwal nozomi okuhara badminton PV Sindhu Japan open super series
Advertisment