जापान ओपन: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी हारीं, महिला एकल में भारत की चुनौती खत्म

महिला एकल वर्ग में गुरुवार को खेले गए मैच में स्पेन की स्टार खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक चैम्पियन कैरोलीना मारिन ने साइना को सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जापान ओपन: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी हारीं, महिला एकल में भारत की चुनौती खत्म

साइना नेहवाल और पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

कोरिया ओपन की चैम्पियन रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल की हार के साथ ही जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

Advertisment

महिला एकल वर्ग में गुरुवार को खेले गए मैच में स्पेन की स्टार खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक चैम्पियन कैरोलीना मारिन ने साइना को सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

स्पेन की स्टार मारन के सामने साइना केवल 43 मिनट टिक सकीं। यह लगातार तीसरी बार है जब साइना को मारिन से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ दोनों के बीच अब तक के मुकाबलों में मारिन ने 4-3 की बढ़त हासिल कर ली है।

यह भी पढ़ें: Video: जब धोनी पहुंचे कोलकाता के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और उठा ली पिस्टल

इससे कुछ देर पहले इसी टूर्नामेंट में सिंधु को जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21-18, 21-8 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

दूसरी ओर, पुरुष एकल में भारत की उम्मीदें कायम हैं। किदांबी श्रीकांत ने अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाते हुए जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

किदांबी के साथ एच एस प्रणॉय ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, समीर वर्मा को हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वन-डे में भी नं 1 बन जाएगी टीम इंडिया

HIGHLIGHTS

  • साइना से पहले पीवी सिंधु के जापान की ओकुहार ने हराया
  • पुरुष एकल में भारत की उम्मीद कायम, किदांबी श्रीकांत और प्रणॉय क्वॉर्टर फाइनल में

Source : News Nation Bureau

Saina Nehwal Carolina Marin japan open badminton PV Sindhu
      
Advertisment