logo-image

जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष कोजो ताशिमा कोरोना वायरस से संक्रमित

जापान के क्योडो न्यूज एजेंसी ने जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपने हाल के ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.

Updated on: 17 Mar 2020, 06:17 PM

टोक्यो:

जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष और जापान फुटबॉल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. जापान के क्योडो न्यूज एजेंसी ने जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपने हाल के ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप 2020 को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान, शेड्यूल में नहीं होगा कोई बदलाव

नीदरलैंड्स और अमेरिका की यात्रा पर भी गए थे ताशिमा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा उन्होंने फरवरी के आखिर में और मार्च की शुरुआत में नीदरलैंड्स और अमेरिका की भी यात्रा की थी. 62 वर्षीय ताशिमा 2016 में जेएफए के अध्यक्ष चुने गए थे और पिछले साल अप्रैल में वह एशियाई फुटबाल परिसंघ द्वारा दोबारा से फीफा के सदस्य नियुक्त किए थे.