जापान ओपन : प्रणव और सिक्की सेमीफाइनल में, प्रणॉय बाहर

जापान में जारी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं।

जापान में जारी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जापान ओपन : प्रणव और सिक्की सेमीफाइनल में, प्रणॉय बाहर

बैडमिंटन : प्रणव और सिक्की सेमीफाइनल में, प्रणॉय बाहर

जापान में जारी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं। वहीं मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Advertisment

प्रणॉय को शुक्रवार को चीन के दूसरे वरीय युकी शी ने 21-15, 21-14 से हराया। यह मैच 45 मिनट चला। प्रणव और सिक्की ने हालांकि तीन गेम तक चले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सियोंग जेई सियो और हा नाम किम को 21-18, 9-21, 21-19 से हराया। यह मैच 58 मिनट चला।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी, प्रणॉय

पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में भारत के स्टार खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को ही डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे। महिला एकल में गुरुवार को सायना नेहवाल और पीवी सिंधु की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: जापान ओपन: ओकुहारा से हारकर पी वी सिंधु हुई टूर्नामेंट से बाहर

Source : IANS

Japan open super series H S Pranoy
      
Advertisment