logo-image

IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: उसेन बोल्ट अपने करियर के आखिरी 100 मीटर रेस के फाइनल में

इस हीट में अमेरिका के क्रिस्टियान कोलमैन ने 9.97 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं, फ्रांस के जिमी विकॉट 10.09 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Updated on: 06 Aug 2017, 12:19 AM

नई दिल्ली:

जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट लंदन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर रेस के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात हुए सेमीफाइनल के हीट 3 में 9.98 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

इस हीट में अमेरिका के क्रिस्टियान कोलमैन ने 9.97 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं, फ्रांस के जिमी विकॉट 10.09 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पहले हीट से दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिमबिन और अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे हीट से जमैका के योहान ब्लेक और ग्रेट ब्रिटेन के रीस प्रेसकोड सहित चीन के बिंग्टियान सू ने फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: विजेंदर ने चीन के जुल्पीकार मैमतअली को चित कर लगातार 9वीं फाइट जीती, फिर वापस किया बेल्ट

इससे पहले बोल्ट ने शुक्रवार को हीट-6 में 10.07 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। बोल्ट ने अपने करियर में 19 विश्व और ओलम्पिक पदक जीते हैं। वह विश्व चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को बोल्ट हालांकि अपने प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर लगाए गए ब्लाक्स के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और इसी कारण वह अच्छा समय नहीं निकाल सके।

यह भी पढ़ें: IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स: दुती चंद बाहर, 100 मीटर हीट में छठे स्थान पर रहीं

बोल्ट के नाम 100 मीटर का विश्व रिकार्ड है। बोल्ट ने 9.58 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी। इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकेंड के साथ वह विश्व रिकार्ड अपने नाम रखे हुए हैं। इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी विश्व रिकार्ड है।

बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलम्पिक खेलों में 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था।

यह भी पढ़ें: HOT PICS: ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर फिर हॉट फोटोज शेयर करके उड़ाए सबके होश