Advertisment

विश्व कप क्वालीफायर में इटली ने अल्बानिया को हराया

राइट विंगर एंटोनियो कैंड्रेवा के गोल की मदद से इटली ने 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में अल्बानिया को 1-0 से हरा दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विश्व कप क्वालीफायर में इटली ने अल्बानिया को हराया
Advertisment

राइट विंगर एंटोनियो कैंड्रेवा के गोल की मदद से इटली ने 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में अल्बानिया को 1-0 से हरा दिया। लोरो बोरीकी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में कैंड्रेवा ने मैच के 73वें मिनट में गोल किया। यह गोल लियोनाड्रो स्पीनाजोल्ला को क्रास पर किया।

इटली की टीम अपना 800वां मैच खेल रही थी। चार बार की चैम्पियन इटली की टीम इससे पहले स्पेन के हाथों 0-3 से हार गई थी और कारण प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अल्बानिया को हराना था।

यह भी पढ़ें: सोनीपत बम ब्लास्ट केस: आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को आजीवन कारावास

अब इटली के ग्रुप-जी में सात जीत के साथ कुल 23 अंक हो गए हैं। उसे एक मैच में हार भी मिली है। इटली की टीम अपने ग्रुप में रनरअप रही है।

यह भी पढ़ें: अमेठी में बोले अमित शाह- मोदी सरकार का हिसाब मांगने की बजाय, राहुल तीन पीढ़ियों का ब्योरा दें

Source : IANS

Italy
Advertisment
Advertisment
Advertisment