ISSF World Cup: कामेन्स्की ने जीता 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड, भारत को निराशा

रूस के सर्जी कामेन्स्की को स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. चीन के युकुन लियू और चीन के ही जिचेंग हुई ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ISSF World Cup: कामेन्स्की ने जीता 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड, भारत को निराशा

ISSF World Cup: कामेन्स्की ने जीता 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (Karni singh Shooting Range) में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) में सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी. भारत के तीन निशानेबाज इस स्पर्धा के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके और क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए. भारत के रवि कुमार, दिव्यांश सिंह पवार और दीपक कुमार के जिम्मे भारत के अच्छे प्रदर्शन को बरकारर रखने की जिम्मेदारी थी लेकिन यह तीनों क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए.

Advertisment

रूस के सर्जी कामेन्स्की को स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. चीन के युकुन लियू और चीन के ही जिचेंग हुई ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. 

भारत के दिव्यांश 627.2 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे तो वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले रवि 627 के कुल स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे. दीपक 624.3 के स्कोर के साथ 34वें स्थान पर रहे.

और पढ़ें: World Cup में भारत-पाक मैच के भविष्य पर फैसले पर होगी अभी और देरी, जानें क्या है कारण 

कामेनस्की ने 249.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. युकुन ने 247 के स्कोर के साथ रजत तो वहीं जिचेंग ने 225.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. 

Source : IANS

Deepak Kumar Tejaswini Sawant Issf World Cup 2019 Divyansh Panwar gagan narang ISSF World Cup Ravi Kumar Heena Sidhu
      
Advertisment