/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/apurvi-deepak-ddsports-89.jpeg)
Image Courtesy- ddsportschannel/ Twitter
ब्राजील के रियो डि जनेरियो में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप से भारत के लिए बेहद ही शानदार खबर आ रही है. 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में भारत की अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने मिक्स टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस स्वर्ण पदक के साथ ही आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भारत के कुल 4 स्वर्ण पदक हो चुके हैं. अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी ने चीन के यैंग और यू को एकतरफा मुकाबले में 16-6 से हराकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला.
#ISSFWorldCup: Apurvi Chandela and Deepak Kumar win 🥇 in the 10m Air Rifle Mixed Team event, while Anjum Moudgil and Divyansh Singh Panwar take the 🥉
This has taken India's tally to 7 medals in Rio, the nation's best showing at a World Cup. https://t.co/gE2Cj7FLRK— ESPN India (@ESPNIndia) September 2, 2019
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के लिए जारी हुए गिरफ्तारी वारंट पर BCCI ने दिया बड़ा बयान, अधिकारी ने कही ये बड़ी बात
इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक की शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत ने कुल 9 कोटे हासिल कर लिए हैं. बताते चलें कि इसी साल जर्मनी के म्यूनिख में खेली गई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के खाते में 6 पदक आए थे. म्यूनिख के बाद रियो डि जनेरियो में भारत के निशानेबाजों ने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार करते हुए कुल 4 गोल्ड मेडलों पर निशान साधा.
GOLD for India 🇮🇳 #Apurvi-#Deepak win gold!🥇
Superb show by our Mixed Team 10m Air Rifle pair of @apurvichandela & #DeepakKumar for winning the gold🥇at the @ISSF_Shooting World Cup. pic.twitter.com/di8dCVOHJf
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 2, 2019
ये भी पढ़ें- US Open 2019: कंधे की चोट की वजह से बीच टूर्नामेंट से बाहर हुए नोवाक जोकोविक
अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी की जोड़ी से पहले भारत के अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में, एलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में और यशस्विनी सिंह देसवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो