इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन का आगाज इस साल 17 नवम्बर को होगा।
फुटबॉल लीग के इस चौथे सीजन के पहले मैच में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटलेटिको डे कोलकाता और उपविजेता केरला ब्लास्टर्स टीमें आमने-सामने होंगी।
आईएसएल के इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल बेंगलुरू एफसी और जमशेदपुर एफसी के रूप में दो नई टीमें लीग से जुड़ी हैं। इन दो नई टीमें के जुड़ने से लीग की अवधि भी बढ़ गई है। अब चर चार महीनों तक चलेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है। इस साल लीग के तहत 95 मैच खेले जाएंगे।
सभी 10 टीमें होम एंड एवे आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस स्तर पर 90 मैच होंगे।
यह भी पढ़ें: जापान ओपन : प्रणव और सिक्की सेमीफाइनल में, प्रणॉय बाहर
इसके बाद दो लेग वाला सेमीफाइनल होगा और फिर फाइनल होगा। सेमीफाइनल का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा। फाइनल की तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।
सभी लीग मैच बुधवार से शनिवार के बीच खेले जाएंगे। मैच का समय रात आठ बजे होगा। रविवार को दो मैच होंगे। पहला मैच 5.30 बजे से और दूसरा 8.00 बजे से होगा।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें, 'बेटियों' के लिए हैं ये चार शहर सबसे असुरक्षित
HIGHLIGHTS
- आईएसएल के चौथे सीजन में कुल 10 टीमें, 95 मैच होंगे
- बेंगलुरू एफसी और जमशेदपुर एफसी होंगी आईएसएल-4 में दो नई टीमें
- चार महीने तक चलेगा आईएसएल-4, सेमीफाइनल अगले साल मार्च में
Source : IANS