/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/99-tattoo-5-37.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
ईरान फुटबॉल महासंघ ने अपने शरीर पर टैटू रखने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से बाहर करने के आदेश दिए हैं. द तेहरान टाइम्स ने सोमवार को ईरान फुटबॉल महासंघ की नैतिक समिति के हवाले से बताया कि समिति ने खिलाड़ियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि टैटू होना अव्यवसायिक है. अपने बाजूओं पर टैटू रखने वाले ईरानी खिलाड़ी काफी समय तक मैदान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 12: स्टीवन स्मिथ ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का खतरनाक बल्लेबाज
समिति ने एक मैच के दौरान अपने हाथों पर टैटू के होने को लेकर अशकान देजागाह और सरदार अजमून को समन जारी किया है. 'इस्लामिक मूल्यों' को बढ़ावा देने के लिए ईरान की युवा पीढ़ी अपने एथलीटों को आदर्श मानते है. ईरान टैटू को 'पश्चिमीकरण' या इस्लामी समाज के 'सांस्कृतिक आक्रमण' का प्रतीक मानते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "खिलाड़ियों के शरीर पर टैटू का होना, ईरान की संस्कृति के खिलाफ है और यह हमारे समाज के लिए खतरनाक है."
Source : IANS