logo-image

IPL 2017 SRH Vs MI: मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद

पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका की टॉप मुंबई इंडियंस इस सत्र के आईपीएल में दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछले मैच में मुंबई ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया था।

Updated on: 08 May 2017, 07:59 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 10 वें संस्करण में 48वां मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में रात 8 बजे से खेला जायेगा।

पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका की टॉप मुंबई इंडियंस इस सत्र के आईपीएल में दूसरी बार आमने-सामने होगी। पिछले मैच में मुंबई ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया था।

युवाओ से सजी मुंबई की टीम जहां पहले ही अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजांइट से पिछले मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। 12 मैचों में 6 मैच में जीत के साथ हैदराबाद चौथे स्थान पर है।

और पढ़ेंः 'बाहुबली 2' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को एसएस राजामौली से मतभेद का खामियाजा भुगतना पड़ा?

हैदराबाद की टीम अभी अंक तालिका में 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है। उसे प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। हैदराबाद को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जबकि शनिवार को हैदराबाद में ही हुए पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 12 रन से हराया। मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर यह हैदराबाद की पहली हार थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में नितीश राणा, बटलर, रायडू का सामना पार्पल कैप भुवनेश्वर, राशिद, नेहरा की घातक गेंदबाजी से होगा तो वहीं युवराज, वॉर्नर, धवन की कोशिश इस मैच को जीत कर दो अंक हासिल करने की होगी, ताकि वह प्ले ऑफ में बनी रहे।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें