logo-image

IPKL: पुणे प्राइड ने लगाई जीत की हैट्रिक, पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स को 47-36 से हराया

शेख अब्दुल ने करमबीर और नितिन को बाहर भेज पुणे के खाते में दो अंक डाल उसे 14-12 से आगे कर दिया. देखते-देखते पुणे ने 20-14 की बढ़त ले ली.

Updated on: 18 May 2019, 09:36 AM

पुणे:

पुणे प्राइड ने शुक्रवार को बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के जोन-ए के मैच में पॉन्डिचेरी प्रीडेटर्स को 47-36 से मात दे जीत की हैट्रिक पूरी की. पुणे पहले क्वार्टर में पॉन्डिचेरी से पीछे थे, लेकिन बाकी के तीन क्वार्टरों में उसने दमदार वापस कर हैट्रिक लगाई. पुणे के लिए अमरजीत ने सबसे ज्यादा 22 अंक लिए जिसमें से 20 अंक रेड से बाकी दो अंक टैकल से जुटाए. पॉन्डिचेरी के लिए सुरेश कुमार ने सर्वाधिक 13 अंक लिए. इसमें से 12 रेड अंक थे. पॉन्डिचेरी ने पहले क्वार्टर की शुरुआत दमदार तरीक से की और लगातार छह अंक लेकर 6-0 से आगे हो गई. शेख अब्दुल ने सफल रेड कर पुणे का खाता खोला.

ये भी पढ़ें- IPKL: बैंगलोर राइनोस ने हरियाणा हीरोज को 47-41 से हराया, देखना पड़ा लगातार तीसरी हार का मुंह

यहां से अगर पुणे लगातार अंक ले रही थी तो पॉन्डिचेरी भी पीछे नहीं थी. पुणे ने अंकों के अंतर को कम करते हुए स्कोर 5-8, फिर 7-9 किया. वह हालांकि पॉन्डिचेरी को पहले क्वार्टर का अंत 12-9 के स्कोर के साथ करने से नहीं रोक पाई. दूसरे क्वार्टर में पुणे के अमरजीत सिंह ने पॉन्डिचेरी के सुरेश कुमार को बाहर भेज सुपर टैकल से दो अंक जुटा स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया. यहां से पुणे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पॉन्डिचेरी को पीछे करती चली गई. शेख अब्दुल ने करमबीर और नितिन को बाहर भेज पुणे के खाते में दो अंक डाल उसे 14-12 से आगे कर दिया. देखते-देखते पुणे ने 20-14 की बढ़त ले ली. इस बढ़त को पुणे ने फिर अपने हाथ से जाने नहीं दिया और दूसरे क्वार्टर का अंत 24-19 के स्कोर के साथ किया.

ये भी पढ़ें- भारत के इस खिलाड़ी पर लगे दहेज और शोषण के संगीन आरोप, पत्नी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

इस क्वार्टर में पुणे ने 15 जबकि पॉन्डिचेरी ने सात अंक जुटाए. पुणे की टीम में अब आत्मविश्वास लौट चुका था. उसने तीसरे क्वार्टर में पॉन्डिचेरी के तमाम प्रयासों के बाद भी अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया. इस क्वार्टर में पुणे ने आठ और पॉन्डिचेरी ने पांच अंक जुटाए. पुणे ने क्वार्टर का अंत 32-24 के स्कोर के साथ किया. आखिरी क्वार्टर में पुणे को सिर्फ अपनी बढ़त को बनाए रखने था. उसने क्वार्टर शुरू होते ही स्कोर 34-25 कर दिया फिर पॉन्डिचेरी को ऑल आउट कर अपनी बढ़त 37-26 कर ली. इसके बाद उसने अंकों के सिलसिले को जारी रखते हुए पॉन्डिचेरी को अपने से आगे नहीं आने दिया और जीत हासिल की.