IPKL: पुणे प्राइड ने जीता लगातार 5वां मैच, बैंगलोर राइनोज को 40-33 से हराया

बैंगलोर पहले क्वार्टर का अंत 9-8 की बढ़त के साथ करने में सफल रही. दूसरे क्वार्टर में आते ही पुणे ने दो अंक ले 10-9 की बढ़त ले ली और फिर 11-10 से आगे हो गई. यहां बैंगलोर ने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPKL: पुणे प्राइड ने जीता लगातार 5वां मैच, बैंगलोर राइनोज को 40-33 से हराया

image courtesy: iipklofficial

पुणे प्राइड ने सोमवार को इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में बालेवाड़ी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बैंगलोर राइनोज को रोमांचक मुकाबले में 40-33 से हरा दिया. यह पुणे की लगातार पांचवीं तो वहीं बैंगलोर के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है. इन दोनों के बीच 15 मई को हुए पहले मैच में भी पुणे ने बैंगलोर को मात दी थी. उस मैच को पुणे ने 32-29 से जीता था. पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने कुल 11 अंक जुटाए जिसमें से नौ रेड अंक थे तो वहीं दो टैकल अंक. वैभव कदम बैंगलोर के सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने रेड से चार और टैकल से दो अंक लिए. शुरू से ही मुकाबला कांटे का रहा. पहले क्वार्टर में बैंगलोर 3-1 से आगे थी लेकिन फिर पुणे ने वापसी करते हुए 5-3 की बढ़त ले ली. फिर बैंगलोर ने 5-5 से स्कोर बराबर किया कुछ देर बाद स्कोर 7-7 से बराबर हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPKL: हरियाणा हीरोज ने पॉन्डिचेरी से चुकता किया पुराना हिसाब, 52-28 से दी करारी शिकस्त

बैंगलोर पहले क्वार्टर का अंत 9-8 की बढ़त के साथ करने में सफल रही. दूसरे क्वार्टर में आते ही पुणे ने दो अंक ले 10-9 की बढ़त ले ली और फिर 11-10 से आगे हो गई. यहां बैंगलोर ने स्कोर 11-11 से बराबर कर लिया. पुणे ने फिर बैंगलोर की रेड को असफल कर दो अंक लिए और अगली रेड पर वेंकटेश ने दो अंक लेकर पुणे को 15-11 की बढ़त दिला दी. पुणे ने इस बढ़त को कायम रखते हुए दूसरे क्वार्टर का अंत 17-15 के स्कोर के साथ किया. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई. पुणे ने 18-16 की बढ़त ले ली और फिर 20-17 से आगे निकल गई. बैंगलोर पीछे नहीं रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें- IPKL: तेलुगू बुल्स को नसीब हुई टूर्नामेंट की पहली जीत, मुंबई को 39-28 से हराया

बैंगलोर ने स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया. यहां से फिर स्कोर 21-21, 22-22, 23-23 रहा. पुणे ने दो अंक जुटा किसी तरह बढ़त बनाई और इस बढ़त को कायम रखते हुए तीसरे क्वार्टर का अंत 25-23 के साथ करने में सफल रही. चौथे क्वार्टर में पुणे ने 28-24 की बढ़त ले ली थी लेकिन बैंगलोर 28-28 से बराबरी करने में सफल रही. यहां पुणे ने लगातार चार अंक लेकर 32-28 से बढ़त ले ली और फिर चौथे मिनट में बैंगलोर को ऑल आउट कर अपनी बढ़त को 36-28 तक पहुंचा दिया. यहां से पुणे ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और लगातार पांचवीं जीत हासिल की.

Source : IANS

Sports News Kabaddi Kabaddi News pune pride bangalore rhinos indo international premier kabaddi league ipkl
      
Advertisment