logo-image

ओलंपिक खिलाड़ियों और टीमों को ढाई करोड़ डॉलर और देगी आईओसी

आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिये दिये जायेंगे.

Updated on: 25 Apr 2020, 02:04 PM

लुसाने:

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तोक्यो ओलंपिक खेल एक साल के लिये स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिये ढाई करोड़ डॉलर और देने का फैसला किया है. आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिये दिये जायेंगे. इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिये दिये जायेंगे. यह पैसा ओलंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है.