logo-image

ओलंपिक के लिए कोविड-19 टीके की जरूरत से सहमत नहीं आईओसी अधिकारी

आस्ट्रेलिया से आईओसी सदस्य जोन कोट्स एक वकील भी हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह के सुझाव देखे हैं लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं.

Updated on: 29 Apr 2020, 05:01 PM

सिडनी:

टोक्यो ओलंपिक के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के समन्वय आयोग के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि वह कुछ वैज्ञनिकों और डाक्टरों के उन सुझावों से सहमत नहीं हैं कि खेलों का आयोजन कराने के लिये कोविड-19 के टीके की जरूरत है. आस्ट्रेलिया से आईओसी सदस्य जोन कोट्स एक वकील भी हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह के सुझाव देखे हैं लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- इरफान खान के निधन से सदमे में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी समेत तमाम खेल जगत, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

कोट्स ने ‘आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हमें जो सलाह मिल रही है, उसके अनुसार हमें इस तारीख के अनुसार योजना जारी रखनी चाहिए और हम ऐसा ही कर रहे हैं. और इसमें दल के लिये वक्सीन की बात नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीका आ जायेगा तो अच्छा होगा. लेकिन हमें डब्ल्यूएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार और जापान स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से काम करना जारी रखेंगे.’’

ये भी पढ़ें- कौन है IPL का असली सिक्सर किंग, 5वें स्थान पर हैं धोनी.. तो टॉप पर कौन?

वहीं मंगलवार को जापान मेडिकल संघ के अध्यक्ष योशिटेक योकोकुरा ने कहा कि जुलाई 2021 में ओलंपिक का आयोजन तभी संभव होगा जब जापान में हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस संक्रमण पर काबू पा लिया जायेगा. योकोकुरा ने कहा, ‘‘मेरे विचार से ओलंपिक का आयोजन तब तक मुश्किल होगा जब तक इसका प्रभावी टीका नहीं बना लिया जाता.’’