logo-image

रुस के 15 खिलाड़ियों को लगा झटका, आईओसी ने शीतकालीन ओलंम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से रोका

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने रूस के कुल 15 खिलाडियों और कोचों को इसी साल होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से रोक दिया है।

Updated on: 06 Feb 2018, 03:59 PM

दक्षिण कोरिया:

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने रूस के कुल 15 खिलाडियों और कोचों को इसी साल होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने से रोक दिया है।

आईओसी के अधिकारी निकोले होएर्वेट्स्ज ने इस बात की जानकारी दी।

इन खिलाड़ियों को कुछ ही दिन पहले विश्व की सर्वोच्च खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी थी।

आईओसी ने सोमवार को रूस के 13 खिलाड़ियों और दो कोचों को खेलों का आमंत्रण देने से मना कर दिया। इन सभी को सीएएस ने कुछ ही दिनों पहले प्रतिबंध मुक्त कर दिया था।

और पढ़ेंः IPL 2018 में लेग स्पिन डालते दिखेंगे रविचंद्रन अश्विन