IOA ने अभय चौटाला और सुरेश कलमाडी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को किया रद्द

आईओए ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला के आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
IOA ने अभय चौटाला और सुरेश कलमाडी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को किया रद्द

सुरेश कलमाडी (फाइल फोटो)

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला के आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया है। आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा, 'चेन्नई में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया था।'

Advertisment

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कलमाडी और चौटाला को आईओए में पद दिए जाने पर विवाद हुआ था। कलमाडी राष्ट्रमंडल खेल (CWG) घोटाले में आरोपी है। जबकि चौटाला हरियाणा में हुए शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोषी पाये गये हैं।

सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति पर केंद्र सरकार ने विरोध जताया था। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था, 'सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगी।'

खेल मंत्रालय ने कहा था, 'आईओए को तब तक निलंबित कर दिया जब तक कि वे दागी कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को नहीं पलटते। सरकार ने यह कदम उस समय उठाया जब आईओए ने समयसीमा के भीतर उसके कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया।

और पढ़ें: चौटाला ने कहा, आईओसी कहे तो छोड़ दूंगा आईओए का पद

HIGHLIGHTS

  • आईओए ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति को रद्द किया
  • भ्रष्टाचार के आरोपी कलमाडी और दोषी चौटाला को बनाया गया था आजीवन अध्यक्ष
  • सरकार ने नियुक्ति के बाद आईओए को किया था निलंबित

Source : News Nation Bureau

News in Hindi IOA President Suresh Kalmadi N Ramachandran Abhay Chautala
      
Advertisment