/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/10/66-SureshKalmadi.jpg)
सुरेश कलमाडी (फाइल फोटो)
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला के आजीवन अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया है। आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा, 'चेन्नई में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी ऐसा कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया था।'
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कलमाडी और चौटाला को आईओए में पद दिए जाने पर विवाद हुआ था। कलमाडी राष्ट्रमंडल खेल (CWG) घोटाले में आरोपी है। जबकि चौटाला हरियाणा में हुए शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोषी पाये गये हैं।
सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति पर केंद्र सरकार ने विरोध जताया था। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था, 'सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगी।'
IOA President N.Ramachandran says no resolution to appoint Abhay Chautala & Suresh Kalmadi as life presidents was passed in the Chennai AGM
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
खेल मंत्रालय ने कहा था, 'आईओए को तब तक निलंबित कर दियाजब तक कि वे दागी कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को नहीं पलटते। सरकार ने यह कदम उस समय उठाया जब आईओए ने समयसीमा के भीतर उसके कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया।
और पढ़ें: चौटाला ने कहा, आईओसी कहे तो छोड़ दूंगा आईओए का पद
HIGHLIGHTS
- आईओए ने सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला की नियुक्ति को रद्द किया
- भ्रष्टाचार के आरोपी कलमाडी और दोषी चौटाला को बनाया गया था आजीवन अध्यक्ष
- सरकार ने नियुक्ति के बाद आईओए को किया था निलंबित
Source : News Nation Bureau