logo-image

तो क्या Olympics से बाहर हो जाएगा मुक्केबाजी, IOC ने चेताया, कहा- भविष्य खतरे में

आईओसी ने तल्ख लहजे में लिखे पत्र में कहा कि एआईबीए को अपनी आगामी कांग्रेस में इन मसलों को सुलझाना होगा वरना प्रतिबंध झेलने को तैयार रहे.

Updated on: 04 Oct 2018, 09:07 PM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने चेताया है कि अगर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ इसके प्रशासन संबंधित मसलों को नहीं सुलझाता है तो खेल को ओलंपिक से बाहर किया जा सकता है.

आईओसी ने तल्ख लहजे में लिखे पत्र में कहा कि एआईबीए को अपनी आगामी कांग्रेस में इन मसलों को सुलझाना होगा वरना प्रतिबंध झेलने को तैयार रहे.

बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी चिंताओं से एआईबीए को अवगत करा दिया है.'

कार्यकारी बोर्ड की आज ब्यूनस आयर्स में हुई बैठक में कहा गया कि एआईबीए के संकट से सिर्फ उसकी नहीं बल्कि खेल की छवि भी खराब हुई है. 

और पढ़ें: बैडमिंटन: जयराम, सौरव वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में

आईओसी ने जुलाई में भी कहा था कि एआईबीए अगर हालात को ढर्रे पर नहीं लाता है, तो तोक्यो ओलिंपिक 2020 से मुक्केबाजी बाहर हो सकता है.