इंडोनेशिया ओपन: किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी सोन वान को मात देकर फाइनल में

किदांबी ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-15, 14-21, 24-22 से हराया।

किदांबी ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-15, 14-21, 24-22 से हराया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
इंडोनेशिया ओपन: किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी सोन वान को मात देकर फाइनल में

किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

भारत के किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन 2017 बैटमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर क्वॉर्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग को हराकर उटरफेर करने वाले एसएस प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

Advertisment

किदांबी ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को 21-15, 14-21, 24-22 से हराया।

इससे पहले किदांबी ने शुक्रवार को 19वीं विश्व वरीयता वाले चीनी ताइपे के खिलाड़ी जु वेई वांग को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया था। बहरहाल, श्रीकांत ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सोन वान को एक घंटे 12 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच पर सट्टेबाजों ने लगाया 2 हजार करोड़ का सट्टा

फाइनल में श्रीकांत का सामना अभ जापान के काजूमासा साकाई से होगा। साकाई ने शनिवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय पर 21-17, 26-28, 18-21 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।

Source : News Nation Bureau

HS Prannoy Kidambi Srikanth
Advertisment