राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार करने की अपील पर सुशील कुमार ने दिया बड़ा बयान, सरकार से की ये अपील

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शूटिंग प्रतिस्पर्धा में हम कई मेडल जीतते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार करने की अपील पर सुशील कुमार ने दिया बड़ा बयान, सरकार से की ये अपील

image courtesy: ANI/ Twitter

राष्ट्रमंडल खेलों से शूटिंग प्रतिस्पर्धा को हटाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) काफी नाराज है. आईओए 2022 में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार कर रहा है. इसके साथ ही आईओए ने अपने खिलाड़ियों से भी राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने की अपील की है.

Advertisment

संघ की इस अपील पर बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ''इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शूटिंग में हम कई मेडल जीतते हैं.''

ये भी पढ़ें- एशेज 2019: पहले टेस्ट में कल आमने-सामने होंगे चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा भारी

सुशील ने कहा, ''राष्ट्रमंडल खेलों से शूटिंग को हटाए जाने से पदक तालिका में भारत को काफी नुकसान होगा. लेकिन हम अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. दूसरे खेलों में अच्छा खेल दिखाकर हम निशानेबाजी में होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं.

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा, ''मैं खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से इसकी समीक्षा करने का आग्रह करता हूं. मुझे लगता है कि इस फैसले से निशानेबाजों को इससे काफी नुकसान होगा. इसके साथ ही खेल को भी काफी नुकसान होगा.''

Source : News Nation Bureau

Commonwealth Games Susheel Kumar Commonwealth Games 2022 Indian Olympic Association IOA Shooting wrestler susheel kumar
      
Advertisment