/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/98-5.jpg)
भारतीय पहलवान सचिन राठी (फाइल फोटो)
भारतीय पहलवान सचिन राठी ने रविवार को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
सचिन राठी ने मंगोलिया के पहलवान बेट एर्डेन को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।
Indian wrestler Sachin Rathi wins Gold beating Bat-Erdene of Mangolia in 74 kg category final of Freestyle wrestling at junior Asian Championships 2018 pic.twitter.com/aebxinrmiW
— ANI (@ANI) July 22, 2018
आपको बता दें कि एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरूष एकल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।
लक्ष्य सेन ने इस चैम्पियनशिप में छठी सीड अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी।
लक्ष्य एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।
लक्ष्य से पहले इस चैम्पियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पी.वी. सिंधु ने सोना जीता था।
और पढ़ेंः बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद विश्व कप खेलने के लिए तैयार वार्नर
Source : News Nation Bureau