logo-image

पहलवान बजरंग पूनिया ने मरकज के जमातियों और लॉकडाउन वॉयलेटर्स को पढ़ाया वफादारी का पाठ

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके अलावा पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉक

Updated on: 02 Apr 2020, 06:16 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से अचानक बढ़े कोरोना के मरीजों ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. सरकारी आदेशों के बावजूद मरकज में देश-विदेश के हजारों जमातियों ने सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाकर पूरे भारत को खतरे में धकेल दिया है. जिसके बाद से ही पूरा देश मरकज में गैर-कानूनी तरीके से रह रहे हजारों जमातियों पर आग-बबूला हो गया है. देश में अचानक बढ़े कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए लोग इन जमातियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- साला एक साल हुआ नहीं क्रिकेट खेलते और छक्का मारने का चैलेंज दे रहा है

जमातियों और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों पर गुस्साए पूनिया
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि मरकज से निकाले गए जमातियों में भारतीयों के अलावा कई विदेशी भी शामिल थे. इसके अलावा पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों को भी आड़े हाथ लिया है. ऐसे लोगों पर आग बबूला होते हुए पहलवान ने एक ट्वीट किया. बजरंग पूनिया ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ''एक कुत्ता भी एक दिन रोटी खाकर आपका वफादार बन जाता है पर कुछ इंसान देश का अनाज जन्म से खा रहे है फिर भी वफादार नहीं हो पाए.''

ये भी पढ़ें- इन खिलाड़ियों की वजह से भारत ने जीता था विश्व कप 2011, फाइनल में श्रीलंका को दी थी मात

देश में 2000 से भी ज्यादा हुए कोरोना के मामले
बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में बीते 3 दिनों से काफी तेजी आई है. गुरूवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2000 के भी पार हो गई, जबकि 60 से भी ज्यादा लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामले अब 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाले हैं. विश्वभर में इस खतरनाक महामारी की वजह से 47 हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.