भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम ने भी जीता ओलिंपिक टेस्ट इवेंट

भारतीय टीम ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में जापान की टीम को 2-1 से पराजित किया.

author-image
vineet kumar1
New Update
भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला हॉकी टीम ने भी जीता ओलिंपिक टेस्ट इवेंट

भारतीय पुरुष टीम के बाद महिला हॉकी टीम ने भी जीता ओलिंपिक टेस्ट इवेंट

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां बुधवार को ओलम्पिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता. भारतीय टीम ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में जापान की टीम को 2-1 से पराजित किया. मेहमान टीम के लिए इस मैच में नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने गोल किए. जापान की ओर से एकमात्र गोल मिनामी शिमिजू ने दागा. राउंड रॉबिन मुकाबले में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था जिसमें भारत ने ही 2-1 से जीत दर्ज की थी. भारत ने अपने से मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी 2-2 से ड्रॉ खेला था.

Advertisment

पूरे टूर्नामेंट में भारत को एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी. इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को यहां ओलम्पिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए इस मैच में हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, गुरशाहबजीत सिंह, और मनदीप सिंह ने गोल किए.

न्यूजीलैंड ने राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत को 2-1 से मात दी थी, लेकिन इस बार नतीजा अलग रहा.

और पढ़ें: Article 370: कश्मीर मुद्दे पर जानें क्या बोली मैरी कॉम, द्रोणाचार्य पुरस्कार चयन समिति से हटी

भारत ने मैच की दमदार शुरुआत की और सातवें मिनट में ही उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपनी लय नहीं खोई. दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला. 18वें मिनट में शमशेर ने गोल दागा.

इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भारत ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से धवस्त कर दिया. नीलकांता ने 22वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. चार मिनट बाद, गुरशाहबजीत ने शानदार मूव बनाकर गोल किया.

और पढ़ें: ओलंपिक टेस्ट इवेंट हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर जीता खिताब

भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला. भारत ने इस मौके का लाभ उठाया और इस बार 27वें मिनट में गोल मनदीप ने किया. धमाकेदार पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं. न्यूजीलैंड ने कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस मजबूत रही और बिना कोई गोल खाए मुकाबला जीता.

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

olympic test event Olympic Test Event Hockey Indian Women Hockey Team Tokyo 2020 Olympics
      
Advertisment