फुटबाल: अंडर-17 में चीन ने भारतीय महिला टीम को 2-1 से हराया

भारतीय अंडर-17 महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जारी ब्रिक्स टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच में रविवार को चीन से 1-2 से हार गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फुटबाल: अंडर-17 में चीन ने भारतीय महिला टीम को 2-1 से हराया

भारतीय अंडर-17 महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जारी ब्रिक्स टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच में रविवार को चीन से 1-2 से हार गई।

Advertisment

मिली सूचना के मुताबिक, दूसरे हाफ में चीन ने दो गोल दागकर भारत की मेहनत पर पानी फेर दिया और 2-1 का स्कोर करने में कामयाब रहा।

भारत की ओर से मनीषा ने 25वें मिनट में फ्री किक की मदद से रिबाउंड पर गोल करते हुए भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में 42वें मिनट से पहले भारतीय महिला टीम को लीड बनाने के लिए दो बार मौका मिला था लेकिन शॉट काफी बाहर होने की वजह से गोल नहीं हो सका।

दूसरे हाफ में, भारतीय कस्टोडियन अर्चना ने चीन का अच्छा बचाव किया लेकिन पेनल्टी वाली जगह पर 74वें मिनट पर उनका प्रयास विफल रहा। इसके 8 मिनट बाद, चीन को नेट पर आने का मौका मिला और दूसरा गोल दागकर मैच को 2-1 से अपने नाम किया।

और पढ़ेंः डेविड वॉर्नर को 2019 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद, बॉल टेम्परिंग मामले में लगा था 1 साल का प्रतिबंध

Source : News Nation Bureau

india loss BRICS Cup Indian U17 womens football team china china win
      
Advertisment