रनीम के संन्यास से फिर विश्व की शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हुई जोशना

भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं.

भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
joshna chinappa

जोशना चिनप्पा( Photo Credit : https://twitter.com/joshnachinappa)

भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं. कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से कोई मैच नहीं खेलने वाली जोशना दसवें नंबर पर पहुंच गयी हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर देखें उनके जादूई आंकड़े, 16 साल के करियर में भारत के लिए खेले 424 मैच

यह 33 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 2016 में शीर्ष दस में शामिल हुई थी. दीपिका पल्लिकल अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. रनीम के संन्यास के बाद मिस्र की नोरान गोहर विश्व में नंबर एक महिला स्क्वाश खिलाड़ी बन गयी है. रनीम 19 महीने तक शीर्ष स्थान पर रही थी.

ये भी पढ़ें- जब साल 2000 में गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोका था जबरदस्त शतक, Video देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें

उन्होंने पिछले महीने संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. पुरुष वर्ग में भारत के चोटी के खिलाड़ी सौरव घोषाल ताजा विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर बने हुए हैं. कोरोना वायरस के कारण पीएसए टूर को अगस्त के मध्य तक निलंबित किया गया है.

Source : Bhasha

Sports News Raneem El Welily Squash News Squash Joshna Chinappa
Advertisment