भारत के इस खिलाड़ी पर लगे दहेज और शोषण के संगीन आरोप, पत्नी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

भोकनाल के परिवार ने हालांकि आशा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. अपनी शिकायत में आशा ने कहा कि वह दत्तु से 2015 में मिली थीं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भारत के इस खिलाड़ी पर लगे दहेज और शोषण के संगीन आरोप, पत्नी ने सुनाई दर्दभरी दास्तां

सांकेतिक तस्वीर

भारत के मशहूर रोविंग खिलाड़ी दत्तु बाबन भोकनाल की पत्नी ने उन पर दहेज और शोषण के आरोप लगाए हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "उनकी पत्नी आशा दत्तु भोकनाल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हमने अभी तक हालांकि गिरफ्तारी नहीं की है. हम मामले की जांच कर रहे हैं." पुणे में भारतीय सेना में काम कर रहे भोकनाल को भारतीय दंड संहिता के तहत आरोपी बनाया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: जानें क्या है विश्व कप का शेड्यूल, कब-कब भिड़ेगी टीम इंडिया

भोकनाल के परिवार ने हालांकि आशा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. अपनी शिकायत में आशा ने कहा कि वह दत्तु से 2015 में मिली थीं. इसके बाद वह दोस्त बने और फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों ने पुणे के मंदिर में चुपके से शादी की. बाद में दोनों के परिवारों ने मिलकर औपचारिक शादी करवाई. शादी के कुछ महीनों बाद दत्तु ने आशा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और यह 15 महीनों तक चलता रहा.

Source : IANS

love marriage Dowry harrasement rowing dattu baban bhokanal relationship
      
Advertisment