पैरालंपिक मेडल विजेता देवेन्द्र- वरूण वापस लौटे

पैरालंपिक में भारत का झंडा शान से फहराने वाले ओलंपिक मेडलिस्ट गुरुवार सुबह अपने वतन वापस लौटे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
पैरालंपिक मेडल विजेता देवेन्द्र- वरूण वापस लौटे

वरूण भाटी- देवेन्द्र झंझानिया

पैरालंपिक में भारत का झंडा शान से फहराने वाले ओलंपिक मेडलिस्ट गुरुवार सुबह अपने वतन वापस लौटे। भारत को दूसरी बार गोल्ड मैडल दिलाने वाले देवेन्द्र झंझानिया और भारत को रजत पदक दिलाने वाले वरूण भाटी आज रियो से वापस लौटआये हैं। जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जल्द ही प्रधानमंत्री भारत को गोल्ड और ब्रांज़ मेडल दिलाने वाले इन खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।

Advertisment

रियो पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने वाले देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था। जो देवेंद्र का अब तक ये सबसे अच्छा प्रदर्शन था। देवेंद्र ने 63.97 मीटर भाला फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। देवेंद्र इससे पहले 2004 में हुए एथेंस पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। वहीं हाई जंप प्रतिस्पर्धा में भारत को बांज दिलाने का काम वरूण भाटी ने किया था।

Source : News Nation Bureau

DEVENDRA JHANJHANIYA INDIAN PARALYMPIC MEDALISTS Rio varun singh bhati
      
Advertisment