पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कबड्डी कप के लिए अपनी टीम में कनाडा के भारतीय मूल के पांच खिलाड़ियों को जगह दी है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला था इसलिए कनाडा के इन भारतीय मूल के पांच खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई।
डॉन न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के सिर्फ पांच खिलाड़ियों और कोच को ही आस्ट्रेलिया का वीजा मिला था। आधी टीम को कागजात पूरा न होने के कारण वीजा नहीं मिला।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बजाए पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने अपनी टीम भेजने का फैसला किया। भारतीय मूल के जिन पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें अमर सिंह और तेजा अतीत में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
गुरदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि वह पाकिस्तान के टीम मैनेजर हैं। इसके बाद भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। आस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा जमाया।
Source : IANS