हॉकी: बेल्जियम, नीदरलैंड्स दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, छह नए खिलाड़ियों को मौका

भारत के यूरोप दौरे की शुरुआत नौ अगस्त को बेल्जियम से होगी। इस दौरे के लिए टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, वहीं चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान होंगे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
हॉकी: बेल्जियम, नीदरलैंड्स दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, छह नए खिलाड़ियों को मौका

हॉकी टीम की घोषणा (फाइल फोटो)

हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड्स के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के जरिए भारत के छह हॉकी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में अपने सफर की शुरुआत करेंगे।

Advertisment

भारत के यूरोप दौरे की शुरुआत नौ अगस्त को बेल्जियम से होगी। इस दौरे के लिए टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, वहीं चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान होंगे। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में हिस्सा लेने वाले टीम के कुछ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है।

टीम में शामिल नए छह खिलाड़ियों में मुंबई के सूरज कारकेरा का नाम शामिल है। इसके अलावा, इसमें जूनियर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण कुमार, दिप्सान तिर्के, नीलकंठ शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से पूछा- IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी ई-ऑक्शन से क्यों नहीं होती

भारतीय टीम नौ और 10 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ अपने दो मैच खेलेगी और इसके बाद वह 13 और 14 अगस्त को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने दो मैच खेलेगी। इसके बाद, उनका पांचवा और अंतिम मैच 16 अगस्त को आस्ट्रिया के खिलाफ होगा।

यूरोप दौरे के लिए रवाना होने से पहले पांच अगस्त तक राष्ट्रीय टीम अपने शिविर में अभ्यास करती रहेगी।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार गाएंगे राष्ट्रगान

भारतीय टीम :

गोलकीपर: आकाश चिकते, सूरज कारकेरा

डिफेंडर: दिप्सान तिर्के, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार

मिडफील्डर: एस.के. उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेसाना सिंह (उप-कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा

फारवर्ड: मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2017: सीजन-5 शुक्रवार से शुरू, सभी टीमें तैयार

Source : IANS

Netherlands Hockey Belgium
      
Advertisment