चीन को 2-1 से हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। आखिरी मिनट में स्ट्राइकर दीपिका की गोल की बदौलत भारतीय महिला टीम ने ये इतिहास रचा।
सिंगापुर में खेले गए टूर्नामेंट के इस खिताबी मुकाबले में दीपिका ने ये निर्णायक गोल मैच खत्म होने के 20 सेकेंड पहले किया।
इससे पहले दीप ग्रेस एक्का ने मैच के पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर के बाद भी भारत की ये बढ़त कायम रही लेकिन तीसरे क्वार्टर और मैच के 44वें मिनट में चीन की ओर से जोंग मेंगलिंग ने गोल दाग कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को टूर्नामेंट में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा था। चीन ने टूर्नामेंट के फाइनल लीग मुकाबले में भारत को 3-2 से हराया था।