हॉकी : 4 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम से हारा भारत

भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम को रविवार को यहां खेले गए चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम के हाथों 0-3 से हार मिली।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हॉकी : 4 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम से हारा भारत

पुरुष हॉकी टीम (फाइल फोटो)

भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम को रविवार को यहां खेले गए चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम के हाथों 0-3 से हार मिली। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। भारत ने निर्धारित समय की समाप्ति तक वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम टीम को 4-4 की बराबरी पर रोका था लेकिन गालाघार हॉकी स्टेडियम में भारतीय टीम को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त खानी पड़ी।

Advertisment

पेनाल्टी शूटआउट में बेल्जियम के लिए फेलिक्स डेनायर, सबास्टियन डॉकियर और अर्थर वान डोरेन ने गोल किए जबकि निर्धारित समय में टैंगु कोसिन (41), सेड्रिक चार्लियर (43), अमारी कुस्टर्स (51) और फेलिक्स (56) ने गोल किए।

भारत के लिए रमनदीप सिंह ने 29वें और 53वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा नीलकंठ शर्मा ने 42वें और मंदीप सिंह ने 49वें मिनट में गोल किया।

आईपीएल नीलामी : स्टोक्स, पांडे, राहुल की लगी उंची कीमत, मलिंगा और गेल का नहीं मिला खरीदार

इससे पहले, कांस्य पदक के मुकाबले में जापान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस मैच का भी फैसला शूटआउट से हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।

और पढ़ें: IPL 2017: गेल, वॉटसन हैं बेंगलुरू के विराट प्लेयर्स, जो बनायेंगे RCB को सीजन 10 का चैंपियन!

Source : IANS

Hockey INDIA Belgium
      
Advertisment