4 नेशन्स इन्विटेशनल हॉकी मैच में बेल्जियम से हारा भारत

भारतीय टीम को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
4 नेशन्स इन्विटेशनल हॉकी मैच में बेल्जियम से हारा भारत

4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट

भारतीय टीम को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा। ब्लेक पार्क में खेले गए इस मैच में बेल्जियम की टीम ने भारत को 2-0 से मात दी।

Advertisment

बेल्जियम ने मैच की शुरुआत अच्छी की और भारतीय टीम के डिफेंस को भेदते हुए आठवें मिनट में सेबेस्टियन डोकीर की और से दागे गए गोल के दम पर 1-0 की बढ़त हासिल की।

भारत को 12वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर करने का सुनहरा अवसर मिला था। रमनदीप सिंह को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। दूसरे क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम को अच्छी टक्कर दी और इसमें दोनों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ।

और पढ़ें: 'पद्मावत' पर सुप्रीम आदेश, अब कोई और राज्य नहीं लगा सकता बैन

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में एक बार फिर भारत को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, लेकिन वरुण कुमार की इस कोशिश पर बेल्जियम के डिफेंडर ने पानी फेर दिया। 34वें मिनट में विक्टर वेगनेज ने गोल कर बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दी।

बेल्जियम के डिफेंस को भेदने में असफल रही भारतीय टीम चौथे क्वार्टर में भी गोल नहीं कर पाई और इस कारण उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत का सामना अब 20 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा।

और पढ़ें: ICC अवॉर्ड- विराट कोहली बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

Source : IANS

Indian Hockey Belgium
      
Advertisment