logo-image

राज्यवर्धन राठौर ने मृत फुटबाल खिलाड़ी के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने शुक्रवार को फुटबाल खिलाड़ी नितिशा नेगी के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Updated on: 30 Dec 2017, 07:05 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने शुक्रवार को फुटबाल खिलाड़ी नितिशा नेगी के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। नेगी की इसी साल 10 सितंबर को आस्ट्रेलिया के एडिलेड में ग्लेनेल्ग बीच पर समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी।

यह आर्थिक मदद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय वेलफेयर फंड योजना से दी जाएगी। इस योजना का मकसद खराब हालात में रह रहे या अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।

दिल्ली की नितिशा पैसिफिक स्कूल खेलों के लिए आस्ट्रेलिया गई थीं। यहां वह और उनकी चार अन्य टीम का साथी मुसीबत में फंस गईं। हालांकि यह बात साफ नहीं है कि 15 साल की नितिशा तैर रही थीं या पत्थर पर खड़ी थीं और तभी उनका पांव फिसल गया या शाम को वह लहरों की चपेट में आकर डूब गईं।

IND vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन-जडेजा को बदलनी होगी अपनी गेंदबाजी- अजिंक्य रहाणे