/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/20/India-44.jpg)
अब नए रंग में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम, देखें वीडियो
भारतीय फुटबॉल टीम नए साल में नई पोशाक में नजर आएगी और इसकी शुरुआत एएफसी एशियाई कप से होगी. यह महाद्वीपीय टूर्नमेंट 5 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. राष्ट्रीय टीम की नई किट बुधवार को यहां लॉन्च की गई. भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगान, जेजे ललपेखलुआ, राउलिन बोर्गेस, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल पोशाक पहनकर रैंप पर भी चले.
किट के प्रायोजक सिक्स5सिक्स ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के व्यवसायिक भागीदार फुटबॉल खेल विकास लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ 5 साल का करार किया है. पिछले प्रायोजक नाइकी के साथ करार इस साल समाप्त हो गया था.
And here they are...
The #BlueTigers 🐯 now have a new skin!#AsianDream#BackTheBluepic.twitter.com/e8hUpwTFLg
— Indian Football Team (@IndianFootball) December 19, 2018
और पढ़ें: हॉकी विश्वकप: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व चैंपियन
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘नई किट शानदार है और मैं सबसे बड़ी महाद्वीपीय प्रतियोगिता एएफसी एशियाई कप 2019 और उससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैचों में भारतीय टीम को नई पोशाक में देखने को लेकर उत्साहित हूं.’
Source : News Nation Bureau