भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि वह इस समय अपने जीवन में सबसे ज्यादा फिट महूसस कर रहे हैं. छेत्री ने कहा कि वह जितना फिट और तरोताजा अभी महसूस कर रहे हैं उतना उन्होंने पहले कभी नहीं किया. छेत्री ने इसका श्रेय अनुशासन, सही खान-पान और सही ट्रेनिंग को दिया है. भारतीय टीम को पांच जून से थाईलैंड में होने वाले किंग्स कप में हिस्सा लेना है.
ये भी पढ़ें- IPKL: मुंबई चे राजे ने हरियाणा हीरोज को 69-53 से हराया, टूर्नामेंट में बना सर्वोच्च स्कोर
एआईएफएफ की वेबसाइट पर छेत्री के हवाले से लिखा गया है, "यह शायद अजीब सा लग सकता है लेकिन मैं अपने जीवन में सबसे फिट दौर में हूं. जब मैं यह कहता हूं तो थोड़ा अजीब लगता है कि लेकिन यह सही है. मुझे लगता है कि मेरे जीवन में इस समय अनुशासन और सही खान-पान, ट्रेनिंग की जानकारी बहुत है और शायद इसी का मुझे फायदा हुआ है कि मैं इतना फिट हूं."
ये भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन: उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट से बाहर
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा 67 गोल कर चुके इस स्ट्राइकर ने कहा, "मुझे कभी इस बात का मौका नहीं मिला कि मैं आराम से बैठ सकूं और सोच सकूं कि मैंने कितना क्या हासिल किया. मैं इस बात से ही खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए खेल रहा हूं, मैं इस बात से खुश हूं कि मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं. सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस समय सभी चीजों का लुत्फ उठा रहा हूं."
Source : IANS