मुक्केबाजी में भारत का जलवा, फेलिस्का स्टाम टूर्नामेंट में जीते 6 पदक

भारत के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां हुए 36वें फेलिस्का स्टाम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो स्वर्ण समेत कुल छह पदक अपने नाम किए.

भारत के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां हुए 36वें फेलिस्का स्टाम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो स्वर्ण समेत कुल छह पदक अपने नाम किए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मुक्केबाजी में भारत का जलवा, फेलिस्का स्टाम टूर्नामेंट में जीते 6 पदक

मनीष कौशिक (Twitter)

भारत के मुक्केबाजों (Indian Boxer) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां हुए 36वें फेलिस्का स्टाम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो स्वर्ण समेत कुल छह पदक अपने नाम किए.  मनीष कौशिक और गौरव सोलंकी ने अपने-अपने भारवर्ग में रविवार को यहां स्वर्ण पदक जीते.  कौशिक ने दमदार प्रदर्शन किया. 23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में हुए एक कड़े मुकाबले में मोरक्को के मोहम्मद हामोउत को 4-1 से पराजित किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ICC world cup 2019ः पाकिस्‍तान ने हर बार टेके हैं घुटने, इस बार भी उसके फेवर में नहीं है ये रिकॉर्ड

22 वर्षीय सोलंकी भी 52 किलोग्राम भारवर्ग में फॉर्म में नजर आए. उन्होंने इंग्लैंड के विलियम कॉली को सर्वसम्मति से 5-0 से शिकस्त दी. सोलंकी ने पिछले वर्ष हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था.  दूसरी ओर, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन को इस प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: जानिए उस स्‍टेडियम के बारे में जहां टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मुकाबला

हुसामुद्दीन को 56 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में रूस के मुहम्मद शेखोव के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी.  इसके अलावा, तीन मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीते. अर्जुन अवॉर्ड जीत चुके मंदीप झांग्रा को 69 किलोग्राम भारवर्ग में रूस के वादिम मुसाएव ने 5-0 से मात दी.  संजीत को 91 किलोग्राम भारवर्ग में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के डेविड नीका ने हराया. 64 किलोग्राम भारवर्ग में हुए करीबी मुकाबले में अंकित खटाना को पोलैंड के डेमियन दुर्काज के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी.

Source : IANS

Boxing Feliska Stam tournament
Advertisment